चोरों की धमाल, दो घरों से ले उड़े लाखों का माल, पुलिस बेपरवाह

Update: 2024-04-18 08:41 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में चोर लगातार धमाल मचा रहे हैं। हर दिन चोरी की वारदातें सामने आ रही है, लेकिन पुलिस चोरों पर शिकंजा कसने के कोई कदम नहीं उठा पा रही है। ऐसे में आमजन की गाढ़ी कमाई पर चोर बेखौफ होकर हाथ साफ कर रहे हैं। ऐसी ही दो वारदातें बीगोद और फूलियाकलां थाने से सामने आई है। जहां चोर दो मकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ करने में सफल रहे।

बीगोद पुलिस सूत्रों के अनुसार, मानगंज निवासी देबीलाल पुत्र घीसा धाकड़ के घर रात में चोरों ने धावा बोला। चोरों ने जिस कमरे को निशाना बनाया, उसके पास वाले कमरे में गृहस्वामी सो रहा था। चोरों ने आलमारी से सोने के दो टड्डे, चार तोला की मोहन माला, एक तोला की झुमरियां, एक तोला की झुमरिया व लड़ें, डेढ तोला सोने के दो मांदलिया,सोने की नथ,चांदी की कनगती व चुडिय़ा वजनी एक किलो चुराकर ले गये ।रात में पेसाब करने उठा तो कमरा खुला मिला। जेवरात नहीं मिले। उसने चोरों की तलाश की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला।

दूसरी वारदात फूलियाकलां थाने के फूलियाकलां में बरदीचंद पुत्र बन्नालाल मीणा के मकान में हुई। पुलिस का कहना है कि वारदात सुबह 11 से 12 बजे के बीच हुई। इस दौरान घर सूना था। चोरों ने मकान में प्रवेश कर कमरे में रखी दो आलमारियों के ताले चटका दिये। उनमें रखे 5 तोला सोने का बाजू , 4 तोला सोने के झेला, झूमर जोडी, 6 तोला सोने की 4 चूडियां, 3 तोला सोने के झेले, झूमर जोडी, 4 जोडी सोने के कानो के लोंग, चान्दी की 3 कनगती 1 किलो 750 ग्राम, 500 ग्राम के 2 जोडी हाथो के कडूलियां 750 ग्राम, 500 ग्राम 3 पायजेब की जोडी ,500-500 ग्राम, 1 कडूलियां 300 ग्राम, 1 सोने की अंगूठी व और बिछुडियां, अगूंठिया आदि छोटे मोटे जेवर चोरी कर लिये। ये गहने परिवादी की पत्नी, पुत्री और 4 पुत्रवधुओं के थे। इनके अलावा 57 हजार रुपये की नकदी भी चोर ले गये। पुलिस को दी रिपोर्ट में परिवादी ने मुकेश व उसके एक साथी पर चोरी का शक जाहिर किया है।  

Similar News