माता के दर्शन करने जा रहे प्रौढ़ को ट्रैक्टर ने लगाई टक्कर, मौत

Update: 2024-04-18 14:45 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के जहाजपुर थाना इलाके में माता के दर्शन करने जाते व्यक्ति को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिसकी जहाजपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

हैडकांस्टेबल बन्ने सिंह ने बताया कि लाला का बाड़ा निवासी सत्यप्रकाश 45 पुत्र सोजीराम मीणा गुरुवार शाम पैदल ही घाटारानी माताजी के दर्शन करने जा रहे थे। घाटारानी के पास ही सामने से आये ट्रैक्टर ने सत्यप्रकाश को टक्कर मार दी। हादसे में वे, गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें जहाजपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है, जिसका पोस्टमार्टम शुक्रवार को होगा। 

Similar News