सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी 24200 से फिसला

By :  vijay
Update: 2024-07-05 06:47 GMT

सुबह 9 बजकर 43 मिनट पर सेंसेक्स में 417.00 (0.52%) अंकों की नरमी के साथ 79,674.73 के स्तर पर कारोबार होता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 92.21 (0.38%) अंक नीचे गिरकर 24,217.85 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को हुई रिकॉर्ड क्लोजिंग के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन कमजोरी दिखी। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंकों तक फिसलकर 80,000 के स्तर से फिसल गया। दूसरी ओर, निफ्टी भी कमजोर होकर 24200 के नीचे आ गया। सुबह 9 बजकर 43 मिनट पर सेंसेक्स में 417.00 (0.52%) अंकों की नरमी के साथ 79,674.73 के स्तर पर कारोबार होता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 92.21 (0.38%) अंक नीचे गिरकर 24,217.85 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

एनएसई निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर ये रहे

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार का हाल

सेंसेक्स के शेयरों में इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 0.5% तक उछले वहीं एचडीएफसी बैँक, एमएंडएम और टाटा स्टील के शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे। निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयरों में 0.85% तक की नरमी दिखी। एकल शेयरों में एचडीएफसी बैंक के शेयर कंपनी की ओर से वित्तीय वर्ष 2025 के अपडेट्स जारी करने के बाद 3% तक टूट गए। एशियाई बाजार शुक्रवार को नए हाई पर कारोबार करते दिखे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बंद रहे। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने गुरुवार को 2,576 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू निवेशकों ने 2375 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। ब्रेंट क्रूड 2 सेंट की गिरावट के साथ 87.41 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

Similar News