सेंसेक्स 850 अंक टूटा, निफ्टी 24900 से नीचे

By :  vijay
Update: 2024-09-06 06:33 GMT

शेयर बाजार को शुक्रवार रास नहीं आया। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट दिखी। सुबह 10 बजकर 48 मिनट पर सेंसेक्स 844.73 (1.02%) अंक फिसलकर 81,346.78 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 245.10 (-0.97%) अंक टूटकर 24,900.00 पर पहुंच गया। अमेरिका में रोजगार के आंकड़े कमजोर रहने और निजी क्षेत्र में वृद्धि दर सीमित रहने की चिंता के कारण उम्मीद की जा रही है कि फेडरल रिजर्व 17-18 सितंबर को होने वाली अपनी बैठक में नीतिगत ब्याज दर को 50 बेसिस अंक तक घटा सकती है। इस बीच, इक्विटी बाजार में बड़ी बिकवाली दिख रही है। भारतीय नियामक सेबी प्रमुख से जुड़े ताजा विवादों का भी शेयर बाजार के रुझान पर नकारात्मक असर पड़ा है।

 

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

 

शुक्रवार को भारतीय बाजार के बंद होने के बाद अमेरिका के गैर कृषि क्षेत्र के रोजगार आने से इससे आने वाले हफ्ते में बाजार की दिशा तय होने का अनुमान है। सेंसेक्स के शेयरों में एसबीआई, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर गिरावट के साथ खुले। वहीं बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और टीसीएस के शेयरों में बढ़त दिखी। एकल शेयरों में केईसी इंटरनेशनल के शेयर 5% तक उछले।

कंपनी ने हाल ही में 1423 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया है। अशोक बिल्डकॉन की सब्सिडी वीवा हाईवेज ने पुणे स्थित जमीन के बदले 453 करोड़ रुपये हासिल किए हैं, इसके बाद कंपनी के शेयर छह प्रतिशत तक चढ़े हैं।

निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

सेक्टरवार देखें तो निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स एसबीआई और केनरा बैंक के शेयरों में कमजोरी के कारण 1% तक टूट गया। निफ्टी ऑटो, वित्तीय क्षेत्र, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल व गैस सेक्टर के शेयर भी लाल निशान पर खुले। वहीं घरेलू बाजार पर आधारित स्मॉलकैप सेक्टर के शेयर 0.4% तक मजबूत हुए। मिड कैप सेक्टर के शेयर सपाट कारोबार करते दिखे।

वैश्विक बाजार जापान के बाहर एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शेयरों का सबसे बड़ा सूचकांक MSCI 0.2% ऊपर चढ़ा। यह इस सप्ताह अब तक 2.3% गिर चुका है। निक्केई 0.1% टूटा इसमें इस हफ्ते 3.9% की गिरावट आई। चीन के शेयर बाजार मिले-जुले रुख के साथ खुले, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग सपाट रहा। नैस्डैक फ्यूचर्स 0.6% नीचे गिरा, जबकि एसएंडपी फ्यूचर्स 0.3% कमजोर पड़ गया।

बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक 5 सितंबर को शुद्ध विक्रेता बन गए। उन्होंने 688 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 2,970 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

कच्चा तेल शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सपाट दिखा। ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 1 सेंट या 0.01% बढ़कर 72.7 डॉलर पर पहुंच गया। रुपये में मंगलवार को मामूली तेजी दिखी और यह सुबह 9:30 बजे अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.9350 रुपये पर कारोबार करता दिखा, पिछले सत्र में यह 83.9825 रुपये पर था।

Similar News