देश भर के सभी एयरलाइनों और हवाई अड्डों की बढ़ाई गई... ... भारत ने PAK जेट मार गिराया, फिलहाल पुष्टि नहीं,नौसेना का अरब सागर से पाकिस्तान पर अटैक,जंग में उतरा INS विक्रांतबॉर्डर पर रहे लोगों की बंकर में शिफ्टिंग
देश भर के सभी एयरलाइनों और हवाई अड्डों की बढ़ाई गई सुरक्षा
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने देश भर के सभी एयरलाइनों और हवाई अड्डों को सुरक्षा उपाय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. सभी हवाई अड्डों पर सभी यात्रियों की सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग (एसएलपीसी) की जाएगी. टर्मिनल बिल्डिंग में आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. तदनुसार एयर मार्शल की तैनाती की जाएगी.
Update: 2025-05-08 18:06 GMT