उन्हें लगता है कि वे भी हमारे चुनाव में पॉलिटिकल प्लेयर हैं, जयशंकर ने पश्चिमी मीडिया की जमकर लगाई क्लास
भारत की आलोचना को लेकरविदेश मंत्री एस जयशंकर नेपश्चिमी मीडिया पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वे जानकारी के अभाव के कारण नहीं बल्कि चुनावों को प्रभावित करने के मकसद ‘पॉलिटिकल प्लेयर’ के रूप में काम करते हैं। मंगलवार को एस जयशंकर ने हैदराबाद में राष्ट्रवादी विचारकों के एक मंच को संबोधित करते हुए बोला, ‘श्चिमी प्रेस से इस तरह के बहुत सारे शोरमुझेमिलते हैं और अगर वो हमारे लोकतंत्र की आलोचना इसलिए नहीं करते है क्योंकि उनके पास कोई भी जानकारी नहीं है बल्कि इसलिए क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि वे हमारे चुनाव में राजनीतिक खिलाड़ी हैं।’
जयशंकर नेपश्चिमी मीडिया पर साधा निशाना
जयशंकर ने पश्चिमी देशों की मीडिया के एक लेख का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘मैंने पढ़ा कुछ पश्चिमी ने बोला भारत में इतनी गर्मी है फिर वे क्यों चुनाव करा रहे हैं? इसपर जयशंकर ने जवाब देते हुए कहा कि, मैं कहना चाहता हूं कि, उस गर्मी में मेरी सबसे कम वोटिंग आपके सबसे अच्छे दौर में सबसे अधिक वोटिंग से ज्यादा है। ये ऐसे खेल हैं जो भारत के साथ खेले जा रहे हैं।
‘ये हमारी घरेलू राजनीति है’
भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर आगे कहते हैं कि, ‘ये हमारी घरेलू राजनीति है वैश्विक होती जा रही है। वैश्विक राजनीति जिन्हें लगया है कि अब उन्हें भारत में घुसपैठ करनी चाहिए। हमसे परामर्श किए बिना ये लोग कैसे फैसला कर सकते हैं कि उन पर शासन कौन करेगा?
‘समय आ गया है कि हम उनकी पोल खोलें...’
जयशंकर ने कहा, ‘इस प्रकार के हमलों और आलोचनाओं, रैंकिंग और रिपोर्टों के खिलाफ खड़े होने कीहमें बेहद जरूरत है। वह आगे कहते हैं कि, ‘वे हर चीज़ पर सवाल उठाएंगे। वे आपकी चुनाव प्रणाली, आपकी ईवीएम, आपके चुनाव आयोग और यहां तक कि मौसम पर भी सवाल उठाएंगे। जयशंकर ने कहा, ‘वे (पश्चिम) वास्तव में सोचते हैं कि वे हमारे मतदाताओं का हिस्सा हैं… मुझे लगता है कि आज समय आ गया है कि हम उनकी पोल खोलें और ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका आत्मविश्वास है।’