भारत छोड़ इस मुस्लिम देश में बसेंगे करोड़पति! रिपोर्ट में हजारों के पलायन का अनुमान

By :  vijay
Update: 2024-06-19 17:51 GMT

अंतरराष्ट्रीय निवेश फर्म हेनले एंड पार्टनर्स ने अपनी हालिया रिपोर्ट में दावा किया है कि इस साल यानी 2024 में करीब 4300 करोड़पति भारत छोड़कर दूसरे देशों में जा सकते हैं। हेनले एंड पार्टनर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत छोड़कर जाने वाले करोड़पतियों में से बड़ी संख्या में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को अपना पसंदीदा ठिकाना चुन सकते हैं। इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए एनडीटीवी ने कहा है कि पिछले साल भारत से करीब 5100 करोड़पतियों ने पलायन किया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला भारत करोड़पतियों के पलायन के मामले में चीन और ब्रिटेन के बाद दुनिया में तीसरे नंबर पर आ सकता है। माना जा रहा है कि भारत अब आबादी के मामले में दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले देश चीन से आगे निकल गया है, लेकिन उसका नेट करोड़पति पलायन अभी भी चीन की 30 फीसदी की दर से पीछे है।

कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक जवाव घायल, सर्च अभियान जारी

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत हर साल हजारों करोड़पतियों को खो रहा है। इनमें से ज्यादातर संयुक्त अरब अमीरात में जा रहे हैं। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत में उसी पूंजी मूल्य श्रेणी के जितने लोग विदेश जा रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा लोग पैदा हो रहे हैं। यानी नए करोड़पति बन रहे हैं।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भले ही बड़ी संख्या में भारतीय करोड़पति विदेश जाकर बस रहे हैं, लेकिन वे भारत को अपना दूसरा घर नहीं बना रहे हैं और न ही वे अपने कारोबारी हितों को छोड़ पा रहे हैं। इसी रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल यानी 2024 में दुनियाभर में करीब 1,28,000 करोड़पतियों के पलायन करने का अनुमान है। उनके पसंदीदा देशों में संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका सबसे ऊपर हैं।

आपको बता दें कि ऐसे प्रवासी करोड़पति अपने साथ अच्छी खासी संपत्ति लेकर विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने में अहम योगदान देते हैं। इतना ही नहीं, उनका निवेश इक्विटी प्लेसमेंट के जरिए स्थानीय शेयर बाजारों को भी उत्साहित करता है।

Similar News