दिल्ली एयरपोर्ट के बाद अब राजकोट हवाई अड्‌डे की छत गिरी, बारिश के बीच हुआ हादसा

By :  vijay
Update: 2024-06-29 08:38 GMT

अहमदाबाद: दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसे के बाद राजकोट हवाई अड्‌डे की कैनोपी गिरने की घटना सामने आई है। राजकोट के हीरासर में बने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की कैनोपी का एक बड़ा हिस्सा बारिश में गिर गया। राजकोट एयरपोर्ट की घटना में गनीमत यह रही कि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। हवाई अड्‌डे के निदेशक दिंगत बहोरा के अनुसार बारिश के कारण हवाई अड्‌डे के आगे की छत में जलभराव हो गया था। इसके चलते यह हादसा हुआ। बहोरा ने कहा इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। एक दिन पहले दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल एक की छत गिर गई थी। इसमें एक व्यक्ति की मौत होने के साथ चार अन्य घायल हो गए थे। हीरासर में बने राजकोट के नए एयरपोर्ट का उद्घाटन पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।

पिकअप-ड्रॉप वाला एरिया

राजकोट हवाई अड्डे के बाहर जिस हिस्से की छत गिरी है। वहां पर यात्री पिकअप और ड्रॉप होता है। संयाेग से जब यह छत गिरी तो वहां पर कोई नहीं था। ऐसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने पर सौराष्ट्र में भारी बारिश हो रही है। कुछ इलाकों में भारी बारिश से एनडीआरएफ की सात टीमों को कच्छ, राजकोट, देवभूमि द्वारका, गिर सोमनाथ, भावनगर, नर्मदा और वलसाड जिलों में तैनात किया गया है।

2654 करोड़ रुपये में बना है एयरपोर्ट

राजकोट के नए हवाई अड्‌डे के लिए शुरुआत में केंद्र सरकार ने 1405 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे। जुलाई 2019 में इसकी कुल लागत 2654 करोड़ रुपये हो गई थी। इस हवाई अड्‌डे का निर्माण पिछले साल जून में पूरा हुआ था। इसके बाद जुलाई में यह सेवा के लिए खुला था। अभी राजकोट के इस एयरपोर्ट से एयरपोर्ट से एयरइंडिया और इंडिगो की फ्लाइट उड़ान भरती हैं। राजकोट एयरपोर्ट की सात गंतव्यों के लिए कनेक्टीविटी है।

Similar News