शिक्षक दिवस पर शर्मनाक घटना: टीचर्स की सामने आई घिनौनी करतूत, अश्लील वीडियो दिखाकर छात्राओं से की छेड़छाड़

Update: 2024-09-05 07:43 GMT
  • whatsapp icon

 अनूपपुर । एक शिक्षक ने पद को कलंकित करते हुए छोटी छात्राओं के साथ छेड़खानी जैसी गंदी हरकत को अंजाम दिया है। आरोपित शिक्षक ने कक्षा में अश्लील वीडियो दिखाकर आंतरिक अंगों के साथ छेड़खानी की। यह मामला रामनगर थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल का है। आरोपित शिक्षक का नाम शिव विशाल नामदेव 58 वर्ष निवासी ग्राम चुकान है। बुधवार शाम हुई शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

यह मामला 20 से 24 अगस्त का है। संकुल केंद्र मलगा अंतर्गत सरकारी स्कूल का यह मामला है। यहां पदस्थ शिक्षिका चार दिनों के लिए भोपाल में प्रशिक्षण के लिए गई हुई थीं। विद्यालय में शिक्षक न होने की दशा पर संकुल केंद्र द्वारा प्राथमिक पाठशाला सैतिनचुआ के शिक्षक शिव विशाल नामदेव को स्कूल में चार दिनों के लिए भेजा गया था।इस शिक्षक ने यहां आकर इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। जब विद्यालय की शिक्षिका वापस आईं तब स्कूल की छात्राओं ने पूरी जानकारी बताई। इसके बाद यह मामला अभिभावकों तक पहुंचा। आरोपित शिक्षक शिव विशाल नामदेव के ऊपर पूर्व में भी छात्राओं के साथ छेड़खानी करने जैसी हरकत की शिकायत हो चुकी है।

छेड़खानी एसटी एससी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया

बुधवार दोपहर स्कूली छात्राओं के अभिभावक रामनगर थाना पहुंचे और शिक्षक के खिलाफ शिकायत की इसके बाद बुधवार रात करीब 9 बजे आरोपित के खिलाफ छेड़खानी एसटी एससी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

Similar News