कार की सेफ्टी के लिए कितना जरूरी है हिल होल्ड कंट्रोल फीचर, हैरान कर देंगी खूबियां

By :  vijay
Update: 2024-09-22 10:01 GMT

भारतीय कार बाजार में आने वाली कारों में एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर्स आ रहे हैं। यही वजह है कि अब पहले के मुकाबले कारों की सेफ्टी काफी बेहतर हुई है। कार निर्माता अब कारों में स्टाइलिश डिजाइन के साथ कई सारे कमाल के सेफ्टी फीचर्स भी दे रही हैं। कार में मिलने वाले एक सेफ्टी फीचर का नाम है हिल होल्ड कंट्रोल। जी हां. कार चलाने वालों को गाड़ी में एयरबैग्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ हिल होल्ड कंट्रोल फीचर भी मिलता है। अगर कार में यह फीचर है तो कार को पहाड़ों और ढलान वाले रास्तों पर चलाना काफी आसान हो जाता है।

 

क्या है हिल होल्ड कंट्रोल फीचर

अगर आप नहीं जानते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिल होल्ड कंट्रोल की सुविधा की वजह से कार को किसी पहाड़ी रास्ते पर, ढलान वाली जगह पर और फ्लाईओवर चढ़ाने और उतारने में काफी मदद मिलती है। इस फीचर की वजह से कार चालक के नियंत्रण में रहती है। अगर कार को किसी ढलान वाले रास्ते पर ऊपर की ओर चढ़ा रहे हैं तो इस फीचर की वजह से कार को पीछे जाने से रोका जा सकता है।


हिल होल्ड कंट्रोल फीचर से नहीं होता हादसा

हिल होल्ड कंट्रोल फीचर की वजह से कार ढलान और चढ़ाई वाली जगह पर पीछे नहीं खिसकती है और एक स्थान पर स्थिर रह सकती है। इस फीचर की वजह से जब कार चालक ब्रेक से पैर हटाता है तो कार पीछे की तरफ नहीं खिसकती है। इस तरह से यह फीचर कई बार बड़ा हादसा होने से रोक लेता है। कार में अगर हिल होल्ड कंट्रोल फीचर की सुविधा है तो चालक आसानी से कार के एक्सेलेरेटर को दबाकर कार को आगे की तरफ ले जा सकता है। इतना ही नहीं, यह फीचर कार को उस जगह पर स्थिर रखने का काम भी करता है। अक्सर कार से किसी ढलान वाले रास्ते का सफर करते हैं तो यह फीचर काफी काम का साबित हो सकता है।

हिल होल्ड कंट्रोल फीचर के लाभ

कार में हिल होल्ड कंट्रोल फीचर होने पर चालक कार को आसानी से किसी भी पहाड़ी वाले रास्ते पर नियंत्रण के साथ चला लेता है।

इस फीचर की वजह से कार ढलान वाले रास्ते पर पीछे की ओर नहीं खिसकती है। साथ ही इस फीचर की वजह से हादसा होने की संभावना भी कम हो जाती है।

कार में इस सुविधा के होने की वजह से चालक को लगातर ब्रेक पैडल दबाकर रखने की जरूरत नहीं होती है।

ऐसे में काफी हद तक किसी पहाड़ी या ढलान वाले रास्ते पर कार चलाना आसान और आरामदायक हो जाता है।

Similar News