पीएम मोदी के राज्य को 'लूटने' वाले बयान पर भड़के सीएम सिद्धारमैया, बोले- हम मुकदमा दायर करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में महाराष्ट्र चुनाव में प्रचार के दौरान एक रैली में आरोप लगाया था कि कांग्रेस, कर्नाटक राज्य को लूटने में लगी है। अब इसे लेकर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कड़ी आपत्ति जताई है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वे इसके खिलाफ मुकदमा दायर करने पर भी विचार कर रहे हैं।
क्या बोले सीएम सिद्धारमैया
बंगलूरू में कनकदसा जयंती समारोह के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सीएम सिद्धारमैया से जब प्रधानमंत्री की टिप्पणी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री झूठ बता रहे हैं। वे वोटों के लिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं। हम इसके कानूनी कोण की समीक्षा कर रहे हैं और मुकदमा दायर करने पर विचार कर रहे हैं।'
महाराष्ट्र की रैली में प्रधानमंत्री ने क्या कहा था?
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र में रैली के दौरान कहा था कि 'कर्नाटक में कांग्रेस ने लोगों से झूठ बोला और लोगों का वोट लिया। सरकार बनाने के बाद अब वे लोगों से किए वादों को पूरा नहीं कर रहे हैं, इसके बजाय उन्होंने कर्नाटक में वसूली अभियान चलाया हुआ है। कर्नाटक में हर दूसरे दिन नया घोटाला सामने आ रहा है। कांग्रेस दिन के उजाले में लोगों को लूट रही है। कथित तौर पर उसी लूटे गए पैसे से महाराष्ट्र में चुनाव लड़ा जा रहा है। अगर आप महाराष्ट्र को बचाना चाहते हैं तो हमें कांग्रेस को यहां से दूर ही रखना होगा।'
कम राजस्व मिलने का भी उठाया मुद्दा
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने केंद्र से कम राजस्व मिलने का भी मुद्दा उठाया। सीएम ने कहा कि 'कर्नाटक के साथ अन्याय हो रहा है। हमें महाराष्ट्र से कम पैसा मिला है, जबकि कर्नाटक ने चार लाख करोड़ रुपये का कर राजस्व दिया है, लेकिन बदले में हमें कम पैसा मिला है।' सीएम ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री के सामने उठाया है।