रेल भवन के सामने व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर की आत्महत्या की कोशिश

By :  prem kumar
Update: 2024-12-25 14:48 GMT

नई दिल्ली    बुधवार दोपहर को एक व्यक्ति ने रेल भवन के सामने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस ने कुछ सिविल लोगों के साथ मिलकर तुरंत आग बुझाई और व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया। 

आज उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले जितेंद्र नामक व्यक्ति ने रेल भवन के गोल चक्कर में खुद को आग लगा ली। स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस ने कुछ सिविल लोगों के साथ मिलकर आग बुझाई और व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार, मामला संभवतः यूपी के बागपत में संबंधित और व्यक्तिगत दुश्मनी का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खुद को आग लगाने वाले जितेंद्र का शरीर करीब 70 फीसदी तक जल गया है। पुलिस को युवक के पास से डायरी और दो पेज का सुसाइट नोट भी मिला है। जितेंद्र को RML अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

Similar News