मादक पदार्थ के साथ पुलिस कर्मी और महिला डॉन गिरफ्तार, राजस्थान से लेजाते थे नशा

Update: 2025-01-04 17:35 GMT

इंदौर पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के मामले में 20 साल की युवती श्रुति निषाद और उसके साथी निलंबित जेल प्रहरी दीपक यादव (37) को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 20.30 ग्राम ब्राउन शुगर, 10.22 ग्राम एमडी ड्रग्स और एक होंडा अमेज कार जब्त की गई है। ड्रग्स की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है।

मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार शाम MR-4 रोड पर घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा है। दोनों राजस्थान से ड्रग्स लाकर इंदौर में सप्लाई करते थे।

Similar News