पांच किलो हेरोइन के साथ चार तस्‍कर गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2025-01-07 14:49 GMT

अमृतसर । नशे के खिलाफ अपनी मुहिम में पंजाब पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने ड्रग्स तस्करी में शामिल 4 तस्करों की गिरफ्तारी की है।

साथ ही उनके पास से 5 किलो हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक महिला तस्‍कर भी शामिल है।

इस बारे में पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया, ''अमृतसर में पुलिस कमिश्नर को बड़ी सफलता मिली है। 5 किलो हीरोइन के साथ चार प्रमुख संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला तस्कर भी शामिल है। यह लोग एक पुराने नेटवर्क का हिस्सा थे, जो पाकिस्तान के स्मगलरों से जुड़ा हुआ था और यह ड्रोन के जरिए कंसाइनमेंट्स की तस्करी कर रहे थे।''

उन्होंने बताया, ''मुख्य तस्‍कर बलजीत कौर पाकिस्तान की सीमा से सटे गांव तरन तारन में रहती है। इस काम में उसका भतीजा भी इसमें शामिल है। तस्‍कर महिला का पति पहले ही इसी तरह के मामले में राजस्थान की जेल में बंद है। इनके संपर्क पाकिस्तान के तस्करों से है और इनका नेटवर्क पंजाब में भी फैला हुआ है।''

Similar News