संसद का मानसून सत्र सोमवार से, 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री

By :  vijay
Update: 2024-07-20 17:59 GMT
संसद का मानसून सत्र सोमवार से, 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री
  • whatsapp icon

मानसून सत्र को लेकर संसद सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों को समझने के लिए संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू ने राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। वहीं ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और बीजेडी ने घोषणा की है कि वे संसद में मजबूत विपक्ष की भूमिका को निभाएंगे। साथ ही राज्य के मुद्दे उठाएंगे। उन्होंने अपने सांसदों से ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाने को कहा है।

संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होगा। इसे लेकर सरकार ने तैयारी कर ली है। सरकार इस मानसून सत्र में पुराने विमान अधिनियम को बदलने समेत छह नए विधेयक लेकर आएगी। जबकि विपक्ष ने सरकार को नीट पेपर लीक और रेलवे सुरक्षा के मुद्दे पर घेरने की तैयारी की है। 12 अगस्त तक चलने वाले इस मानसून सत्र में 19 बैठकें होंगी।

मानसून सत्र को लेकर संसद सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों को समझने के लिए संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू ने राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। वहीं ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और बीजेडी ने घोषणा की है कि वे संसद में मजबूत विपक्ष की भूमिका को निभाएंगे। साथ ही राज्य के मुद्दे उठाएंगे। उन्होंने अपने सांसदों से ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाने को कहा है। वहीं कांग्रेस ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की हिस्सेदारी 51 फीसदी कम करने के विधेयक और नीट पेपर लीक मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।

आर्थिक सर्वे और बजट पेश करेंगी केंद्रीय मंत्री

मानसून सत्र में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को आर्थिक सर्वेक्षण और मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश करेंगीं। इसके अलावा इस सत्र में केंद्र के अधीन जम्मू कश्मीर के लिए भी बजट को मंजूरी दी जाएगी। इस सत्र में वित्त विधेयक, आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, बॉयलर विधेयक, कॉफी (संवर्धन और विकास) विधेयक, रबर (संवर्धन और विकास) विधेयक, भारतीय वायुयान विधेयक को सरकार लाएगी। इसके अलावा सरकार बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 और अन्य कानूनों जैसे बैंकिंग कंपनी (उपक्रमों का अधिग्रहण और हस्तांतरण) अधिनियम, 1970 और बैंकिंग कंपनी (उपक्रमों का अधिग्रहण और हस्तांतरण) अधिनियम, 1980 में संशोधन के प्रस्ताव लाएगी।

बिजनेस एडवाइजारी कमेटी बनाई

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसदीय एजेंडा तय करने वाली बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) का भी गठन कर दिया है। 14 सदस्यों वाली इस समिति की अध्यक्षता स्पीकर खुद करेंगे। स्पीकर की अध्यक्षता वाली समिति में सुदीप बंद्योपाध्याय (टीएमसी), पीपी चौधरी (बीजेपी), लावु श्रीकृष्ण देवरायलू (टीडीपी), निशिकांत दुबे (बीजेपी), गौरव गोगोई (कांग्रेस), संजय जयसवाल (बीजेपी), दिलेश्वर कामैत (जेडी-यू), भर्तृहरि महताब (बीजेपी), दयानिधि मारन (डीएमके), बैजयंत पांडा (बीजेपी), अरविंद सावंत (शिवसेना-यूबीटी), कोडिकुन्निल सुरेश (कांग्रेस), अनुराग ठाकुर (बीजेपी) और लालजी वर्मा (एसपी) शामिल हैं।

Similar News