देश भर में 200 धार्मिक स्थलों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पा वर्षा 21 जुलाई को,: सिखवाल समाज की ओर से ,तैयारिया
अभयपुर में देवधणी बिराज्यो वो, मंदिर मरुड़ा बोले म्हारा देव-;
पारोली पाराशर। अभयपुर बंजारी श्याम देव दरबार की यहां विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ।
आयोजन के मुख्य अतिथि विधायक गोपीचंद मीणा तथा सिखवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजमल शर्मा , तथा शक्करगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदभंवर सिंह थे।
आयोजक मध्य प्रदेश सिखवाल ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष तथा बाबा ट्रेवल्स डायरेक्टर श्रीराम शर्मा ने मौजूदा सभी अतिथियों का साफा और ऊपरणा ओढाकर सम्मानित किया।
गणपति वंदना से शुरू हुई भजन संध्या भोर होने तक चली।
गायक कलाकार प्रेम शंकर जाट के अभयपुर मं देवधणी बिराज्यो वो, मंदिर मरुड़ा बोल्ये म्हारा देव---, तथा मारो कारोबार चलावे सांवरिया सेठ सरीखे भजनों पर श्रद्धालु झुम उठे।
गायिका प्रियंका विश्वकर्मा के घुंघटियो आडे़ आग्यो मारे ___,,
तथा मंडफिया माही बिराज्यो सांवरियो --- सरीखे कई भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी।
भजन संध्या कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से आपसे मेल मिला तथा प्रेम सौंहारद की भावना प्रबल होती है। ऐसे आयोजन समय पर होते रहना चाहिए उन्होंने इसके लिए आयोजक मंडल के श्रीराम शर्मा के कार्य की सराहना की।
वही इस मौके पर सिखवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजमल शर्मा ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 21 जुलाई को सिखवाल समाज की ओर से देश भर में 200 धार्मिक स्थलों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पा वर्षा की जाएगी।
इसी कड़ी में बंजारी श्याम देवनारायण मंदिर पर भी हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा हेतु विधायक मीणा से व्यवस्थाओं को अंजाम देने की मांग की है इस पर विधायक मीणा ने कार्य की सराहना करते हुए इसे शानदार पहल बताया है। विधायक मीणा से लोगों ने बंद रोडवेज बस चालू करवाने तथा
अभयपुर से बागूदार बनास नदी के बीच पुलिया निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की है