भाजपा ने दूसरी बार मुख्यमंत्री आवास का आवंटन रद्द किया', AAP ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तारीखों के एलान के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रेसवार्ता की। मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि जिस दिन दिल्ली के चुनावों की तारीखों की घोषणा होती है, उससे पिछली रात को भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री आवास है, जो मुझे सीएम होने के नाते आवंटित हुआ है। भाजपा ने मुझे उस आवास से तीन महीने में दूसरी बार निकालकर बाहर कर दिया। चिट्ठी भेजकर सीएम आवास का आवंटन रद्द कर दिया। एक चुनी हुई सरकार की मुख्यमंत्री से आवास छीन लिया। तीन महीने पहले भी उन्होंने यही किया था।
मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम आवास से मेरा सामान, मेरे परिवार का सामान घर से निकालकर बाहर फेंक दिया। मेरा घर छीनने से, गाली-गलौज करने से और मेरे परिवार के बारे में निचले स्तर की बातें करने से भाजपा को लगता है कि यह हमारे काम रोक देंगे जो हम दिल्ली वालों के लिए कर रहे हैं। हम दिल्लीवालों को बता देना चाहते हैं कि घर छीनने से, गालियां देने से यह हमें जनता के लिए काम करने से नहीं रोक सकते हैं। अगर जरूरत पड़ी तो मैं आपके (जनता) घर में आकर रहूंगी और आपके घर से ही दिल्लीवालों के लिए काम करूंगी। भाजपा को यह बताने के लिए काम करूंगी कि आप हमको परेशान करके दिल्लीवालों के प्रति काम करने के जज्बे को कम नहीं कर सकते।