AAP विधायक नरेश बाल्यान गिरफ्तार

Update: 2024-11-30 17:30 GMT
AAP विधायक नरेश बाल्यान गिरफ्तार
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। आप  विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 2023 के कथित जबरन वसूली मामले में अपराध शाखा द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही थी। नरेश बाल्यान को इस केस में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को हिरासत में लिया था। आरके पुरम स्थित क्राइम ब्रांच कार्यालय में इनसे लंबी पूछताछ की जा रही थी। बता दें, नरेश बाल्यान उत्तम नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि गैंगस्टर और विधायक के बीच बातचीत के ऑडियो क्लिप का परीक्षण करने के बाद गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले बीजेपी ने आप विधायक नरेश बाल्यान का एक ऑडियो क्लिप जारी किया था। इसमें गैंगस्टर और बाल्यान के बीच बातचीत रिकॉर्ड थी। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को गैंगस्टर और वसूली वाली पार्टी बताया है।

Similar News