इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, लोको पायलट ने तत्परता से बचा ली सैकड़ों लोगों की जान

By :  vijay
Update: 2024-12-16 18:09 GMT

बिहार में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो जाता, अगर मौके पर लोको पायलट ने तत्परता नहीं दिखाई होती। इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग के कारण यात्रियों मे अफरातफरी मची, लेकिन लोको पायलट ने तेजी से उसपर काबू पा लिया।मुंगेर के धरहरा रेलवे स्टेशन पर दानापुर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के नीचे आग लग गई। इससे यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। हालांकि में आग की भनक लगते ने इंजन पर तैनात लोको पायलट ने फौरन ट्रेन रोक दी और रेलवे को जानकारी दी। टीम जल्द ही आग पर काबू पा लिया। इस कारण करीब सवा घंटे तक ट्रेन धरहरा स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रही।


रेलवे की मानें तो ट्रेन जब धरहरा स्टेशन से खुलने लगी तो अचानक इंजन के पास से आग की लपटें निकलने लगी। जिसकी भनक लगते ही तुरंत इंजन में मौजूद अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया गया। इस तरह से एक बड़ी घटना होने से बच गई। इसके बाद इंजन को ठीक करने के बाद ट्रेन को अगले स्टेशन जमालपुर के लिय खोला गया। वही फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। वही आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Similar News