हाहाकार:: चंबा में फटा बादल, नाले में बहने से बुजुर्ग की मौत; 150 भेड़-बकरियां भी बह गईं
By : राजकुमार माली
Update: 2025-05-04 16:42 GMT

रविवार को हिमाचल प्रदेश में कई जगह झमाझम बारिश-अंधड़ के साथ ओलावृष्टि हुई। चंबा जिले के चेली गांव के डोंडरा नाला में शनिवार रात बादल फटने से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की नाले में बहने से मौत हो गई। बाढ़ में 150 भेड़-बकरियां भी नाले में बह गईं। उधर, राजधानी शिमला में दोपहर बाद करीब 1:30 बजे ही अंधेरा छा गया