HC का आदेश-29 जनवरी के बाद करवाएं, भाजपा-कांग्रेस उम्मीदवारों ने किया नामांकन

By :  vijay
Update: 2025-01-20 10:32 GMT

चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव स्थगित हो गए हैं। हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई के बाद निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव 24 जनवरी को करवाए जाने की नोटिफिकेशन रद्द कर दी। हाईकोर्ट ने आदेश दिए हैं कि चुनाव 29 जनवरी के बाद करवाए जाएं। वहीं हाथ खड़े कर चुनाव करवाने पर चंडीगढ़ के प्रशासक को गौर करने के आदेश दिए गए हैं।इससे पहले भाजपा की तरफ से मेयर के लिए पार्षद हरप्रीत बबला को उम्मीदवार बनाया गया है। सीनियर डिप्टी मेयर के पद पर बिमला दुबे और डिप्टी मेयर के पद पर लखबीर सिंह बिल्लू उम्मीदवार हैं। भाजपा के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर उम्मीदवार ने नामांकन भर दिया है।

dदूसरी ओर कांग्रेस ने सीनियर डिप्टी मेयर के लिए जसबीर बंटी और डिप्टी मेयर के लिए तरुणा मेहता का नाम तय किया है। कांग्रेस उम्मीदवारों ने नामांकन भर भी दिया है। आम आदमी पार्टी मेयर पद के लिए कुछ देर में नाम घोषित कर देगी।

सांसद मनीष तिवारी की बेटी की रिसेप्शन पार्टी में जुटे आप-कांग्रेस पार्षद

रविवार को दिल्ली में सांसद मनीष तिवारी की बेटी की रिसेप्शन पार्टी के दौरान आप और कांग्रेस के सभी पार्षद और नेता एकत्रित हुए। इस दौरान राजीव शुक्ला समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। सूत्रों के अनुसार दोनों पार्टियों ने मेयर पद के लिए संयुक्त उम्मीदवार के नाम पर चर्चा की।

सबसे पहले मेयर और उसके बाद सीनियर डिप्टी मेयर के लिए होगी वोटिंग

चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव सेक्टर-17 स्थित नगर निगम कार्यालय में सुबह 11 बजे होगा। सबसे पहले मेयर पद के लिए मतदान होंगे और उसके बाद सीनियर डिप्टी मेयर और फिर डिप्टी मेयर के लिए वोट डाले जाएंगे। वोटिंग बैलेट पेपर के माध्यम से कराई जाएगी। यह चुनाव और भी खास हो गया है क्योंकि सत्ताधारी आप-कांग्रेस गठबंधन के पास चुनाव जीतने के पूरे नंबर हैं लेकिन भाजपा की तरफ से जीत के दावे किए जा रहे हैं। इस बार पीठासीन अधिकारी मनोनीत पार्षद रमणीक सिंह बेदी होंगे। पिछली बार हुई विवादित घटनाओं से बचने के लिए इस बार कड़ी सुरक्षा और कैमरों का प्रबंध किया जाएगा।

गठबंधन में मेयर सीट पर आप, सीनियर डिप्टी मेयर-डिप्टी मेयर सीट पर कांग्रेस

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इस बार भी गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं। गठबंधन में मेयर सीट पर आम आदमी पार्टी और सीनियर डिप्टी मेयर की सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार खड़े होंगे। चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव में जनता वोट नहीं करती है। जनता की ओर से चुने हुए पार्षद इस चुनाव में वोट डालते हैं। पिछले साल हुए चुनाव में पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह ने गठबंधन के आठ वोट खराब कर दिए थे, जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा था। इस बार ऐसा न हो, इसके लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं।

Similar News