LG का केजरीवाल पर निशाना, पत्र लिखा बोले- स्कूल-मोहल्ला क्लिनिक बदहाल, यमुना प्रदूषण के आप ही जिम्मेदार
दिल्ली में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे आम आदमी पार्टी की सरकार और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज होते जा रहे हैं। शुरुआत में उपराज्यपाल दिल्ली के कुछ इलाकों का दौरा कर सरकार को वहां की बुनियादी सुविधाओं की कमियों के बारे में अवगत कराते हैं उसके मुख्यमंत्री इलाके का दौरा कर एलजी का धन्यवाद कहती हैं। इसी कड़ी में अब उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सोमवार को पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। एलजी ने दिल्ली में नरकीय नागरिक सुविधाओं को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा।
एलजी ने लिखा शुक्र है कि 10 साल बाद ही सही, दिल्ली में व्याप्त बदहाली और नरकीय नागरिक सुविधाओं के प्रति आपकी आंखें खुलीं। आपने 'X' पर आज के पोस्ट में जिस 'हमारी टीम' का जिक्र किया है, यह वही अधिकारी/विभाग हैं, जो मेरे साथ 21.12.2024 को रंगपुरी और कापसहेड़ा के दौरे पर गए थे और जिनसे मैंने समस्याओं के समाधान का अनुरोध किया था।