नूडल्स और चावल: छह लोगों ने बड़े चाव से पकाकर खाया, एक बच्चे की मौत; कई अचेत

Update: 2024-05-11 18:10 GMT

 यूपी के पीलीभीत स्थित राहुलनगर गांव के दो परिवारों के छह लोगों की  चावल और नूडल्स खाने से हालत बिगड़ने के बाद उनमें से एक बालक की मौत हो गई। उल्टी-दस्त से जूझते अन्य पांच लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। चंदिया हजारा ग्राम पंचायत के गांव राहुलनगर निवासी सोनू और उसकी ससुराल वाले एक ही घर में रहते हैं। सोनू के साले की पत्नी संजना ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को घर में सभी ने नूडल्स और चावल खाए। कुछ देर बाद संजना (22), उनकी ननद संजू (18), सोनू की पत्नी सीमा (30), दो बेटों रोहन (12), विवेक (8) और पुत्री संध्या (4) को उल्टी-दस्त होने लगे।

गांव चंदिया हजारा के एक चिकित्सक के यहां सभी को भर्ती कराया गया। पूरे दिन इलाज के बाद शाम को सभी लोगों को छुट्टी दे दी गई। संजना ने बताया कि शुक्रवार रात को फिर सभी की उल्टी-दस्त होने लगे। इस दौरान सोनू के बेटे रोहन की मृत्यु हो गई। शनिवार सुबह पड़ोसी हरेंद्र और सुरेंद्र प्रकाश सभी पीड़ितों को सीएचसी ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद विवेक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हजारा थाना प्रभारी परमेंद्र सिंह ने बताया कि फूड प्वॉइजनिंग से बालक की मौत की जानकारी मिली है।

Similar News