एनडीए की सरकार बनने से पहले ममता बनर्जी का हमला, बोली- यह लंबे समय तक नहीं टिकने....
मुख्यंमत्री ममता बनर्जी ने एनडीए पर हमला करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन में जो नेता हैं उन्हें कुछ नहीं चाहिए. हम सिर्फ लोगों का भला चाहते हैं, देश का भला चाहते हैं.रविवार को राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. समारोह की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं, लेकिन इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यंमत्री ममता बनर्जी ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने दावा किया कि मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी.
ममता बनर्जी ने कहा, कि एनडीए और इंडिया गठबंधन में काफी अंतर है. जो लोग वहां (NDA) में हैं, उनकी मांगें बहुत ज्यादा हैं. लेकिन हम इंडिया गठबंधन वालों को कुछ नहीं चाहिए. हम सिर्फ लोगों का भला चाहते हैं, देश का भला चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ये अब डरा-धमका कर 147 लोगों को निलंबित कर तिहाई बहुमत दिखाकर कोई भी बिल पास नहीं करा पाएंगे.
हम NRC रद्द करने की मांग करेंगे
उन्होंने आगे कहा. ‘…कि हमारे लोग लोकसभा में एनआरसी पर चर्चा की मांग करेंगे. हम NRC रद्द करने की मांग करेंगे. हर कोई बदलाव चाहता है और इंडिया ब्लॉक यह सब देख रहा है.
PM पद किसी और के लिए छोड़ देना चाहिए
ममता बनर्जी ने कहा लोकसभा चुनाव-2024 में बड़े नुकसान के बाद मोदी जी को प्रधानमंत्री पद किसी और के लिए छोड़ देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि हरियाणा में विरोध कर रहे किसानों को समर्थन देने के लिए टीएमसी चार सदस्यीय सदस्य हरियाणा भेजेगी.
21 जुलाई को जनता को धन्यवाद करेंगे
उन्होंने आगे कहा, ‘…लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अंतर होता है. 2019 के चुनाव में टीएमसी 161 सीटों पर आगे थी, भाजपा 121 सीटों पर आगे थी. इस बार हम 192 सीटों पर आगे हैं. बीजेपी सिर्फ 90 अंकों से आगे है. जनता ने हमें चुना इसके लिए हम 21 जुलाई को उन्हें धन्यवाद देंगे…’
फिर से TMC की चेयरपर्सन बनी ममता बनर्जी
बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष चुनी गई. वहीं पार्टी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को लोकसभा में पार्टी का नेता, डॉ. काकोली घोष दस्तीदार को लोकसभा में उपनेता, कल्याण बनर्जी को मुख्य सचेतक(चीफ व्हिप) चुना गया. TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा में पार्टी का नेता चुना गया, पार्टी नेता सागरिका घोष को उपनेता और नदीमुल हक को मुख्य सचेतक(चीफ व्हिप) चुना गया.