दिल्ली समेत इन राज्यों में आज भी झमाझम होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश का दौर जाती है। शनिवार को भी कई इलाकों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली समेत कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD ने अगले चार से पांच दिन में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। दिल्ली के अलावा, हिमाचल, राजस्थान, हरियाणा, यूपी, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना है। मॉनसून लगभग पूरे देश को कवर कर चुका है।
दिल्ली में तीन दिनों तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिनों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले तीन दिन के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को भारी बारिश के बीच दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक निर्माण स्थल पर गिरी दीवार के मलबे से तीन मजदूरों के शव निकाले जाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई।
हिमाचल में भी जबरदस्त बारिश
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भी बारिश हुई और 30 जून से दो जुलाई तक राज्य में मूसलाधार बारिश तथा आंधी का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, कांगड़ा, कुल्लू और किन्नौर जिलों में तीन सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं। मौसम केंद्र ने कहा कि पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा धर्मपुर में 62.4 मिमी बारिश हुई तथा धर्मशाला में 52.4 मिमी, कसौली में 39 मिमी, शिमला में 11.2 मिमी, सोलन में 10.2 मिमी बारिश हुई।
उत्तराखंड में बाढ़ जैसे हालात
उत्तराखंड के हरिद्वार में दोपहर भारी बारिश हुई जिससे ‘सूखी नदी’ में बाढ़ आने से कई कारें पानी के तेज बहाव में बह गईं। हरिद्वार में बारिश का पानी घरों में घुस गया और प्रमुख सड़कों में जलजमाव हुआ। यह नदी आमतौर पर सूखी रहती है इसलिए लोग अपनी गाड़ियां ‘सूखी नदी’ के किनारे खड़ी कर देते हैं। यह नदी बारिश के पानी से भरती है।
राजस्थान में बारिश का अलर्ट
राजस्थान में मॉनसून के कारण आगामी कुछ दिनों में भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम कार्यालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य में कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा तथा कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान सबसे अधिक पश्चिमी राजस्थान के रायसिंहनगर में 72.3 मिली व पूर्वी राजस्थान के कामां (भरतपुर) में 68 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम कार्यालय ने पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।
दो दिन में
दो दिन में जम्मू तक पहुंचेगा मॉनसून
आईएमडी ने कहा कि 29 जून से तीन जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान है। आईएमडी ने इस अवधि के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बहुत भारी वर्षा का भी अनुमान जताया है। आईएमडी ने यह भी कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पूर्वी उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आगे बढ़ गया है। आईएमडी ने कहा कि अगले दो से तीन दिन में पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब के अधिकांश हिस्सों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू के शेष इलाकों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।