नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरी ईएमयू ट्रेन, तीन घंटे तक प्रभावित रहा ट्रेनों का संचालन

By :  vijay
Update: 2024-07-01 18:19 GMT

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर सुबह 6:40 बजे लोकल ईएमयू ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसे के कारण प्लेटफॉर्म नंबर दो से चलने वाली दो ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। अन्य कई ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म से संचालित किया गया। करीब तीन घंटे तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। इससे हजारों यात्रियों को परेशानी हुई।

ट्रेन नंबर 04960 पलवल से शकूर बस्ती ईएमयू नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के ट्रैक पर सुबह 6:40 बजे डीरेल हुई। गनीमत रही कि ट्रेन की रफ्तार ज्यादा नहीं थी वरना बड़ा हादसा हो जाता। हालांकि ट्रेन डीरेल होने के कारण पेयजल लाइन कट गई। इससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हुआ।

ट्रेन पटरी से उतरने के बाद दो ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया। इसमें शकूर बस्ती से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 04416 और शकूर बस्ती से बल्लभगढ़ के बीच चलने वाली ट्रेन 04915 का संचालन निरस्त कर दिया गया। दोनों लोकल ट्रेनें हैं। इनमें नियमित सफर करने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा होती है। दोनों ट्रेनों के कैंसिल होने के कारण हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

इसके अतिरिक्त ट्रेन नंबर 04960 को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैंसिल कर दिया गया। प्लेटफार्म नंबर 2 पर आने वाली या प्लेटफार्म नंबर-2 से चलने वाली ट्रेनों को अन्य प्लेटफॉर्म से संचालित किया गया। सुबह करीब 9:40 बजे ट्रेन को हटाकर रेल की पटरी को ठीक किया गया। इसके बाद ट्रेनों का संचालन सामान्य हुआ। घटना के संबंध में रेलवे के अधिकारी आनाकानी करते नजर आ रहे हैं। कोई भी इसको लेकर स्पष्ट नहीं बोल रहा है।

Similar News