दिल्ली के एक टेंट हाउस में लगी भीषण आग, चार कार जलकर हुई राख; लाखों का हुआ .. नुकसान

By :  vijay
Update: 2024-08-06 06:33 GMT

नई दिल्ली।  जौनपुर इलाके में कई टेंट के गोदामों में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पाया गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है।

मौके पर पहुंची थी दमकल की 10 गाड़ियां

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जौनपुर इलाके में मंगलवार सुबह टेंट के कई गोदामों में भीषण आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दमकल की दस गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

चार कार भी जलकर हो गई राख

बताया कि आग इतनी बढ़ चुकी थी कि पास में कार पार्किंग को भी आग की लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे चार गाड़ियां भी जलकर राख हो गईं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


आग लगने का कारण जानने में जुटी टीम

दमकल विभाग के अनुसार, गनीमत रही कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस घटना में लाखों का माल जलकर राख हो गया है। फिलहाल आग किन कारणाें से लगी इसकी जांच की जा रही है।

Similar News