दिल्ली में कई बड़े शॉपिंग मॉल्स और अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

By :  vijay
Update: 2024-08-20 12:28 GMT

राजधानी दिल्ली के शॉपिंग मॉल्स और अस्पतालों को आज यानी मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. वहीं एक बार फिर ईमेल के जरिए बम की धमकी दी गई. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस धमकी के बाद से पूरा पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है.

शॉपिंग मॉल्स और अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

बता दें कि एक बार फिर से दिल्ली के कई बड़े शॉपिंग मॉल्स और अस्पतालों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले, जिसके बाद अधिकारियों ने उनके परिसरों की तलाशी शुरू की. जानकारी के अनुसार, एम्स, सफदरजंग जैसे बड़े अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. वहीं शॉपिंग मॉल्स में चाणक्य मॉल, सेलेक्ट सिटीवॉक, एंबिएंस मॉल, डीएलएफ और पैसिफिक मॉल को धमकी भरा मेल मिला है. जिसमें कहा गया, 'कुछ घंटों में विस्फोटक फट जाएगा.

जांच में जुटी पुलिस

शॉपिंग मॉल्स और अस्पतालों में दमकल की गाड़ियां, बॉम्ब डिटेक्टर लगाने वाली टीमें और पुलिस मौके पर पहुंची, अधिकारियों के मुताबिक मामले की गहन जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि मेल के संज्ञान में आते ही मॉल अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस को सूचित किया. मौके पर बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं. अभी तक कोई बम नहीं मिला है.

Similar News