दिल्ली में बड़ी सियासी हलचल, AAP के विधायक, पार्षद और पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद समेत कई नेता बीजेपी में शामिल
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद बीजेपी में शामिल हो गए हैं। आम आदमी पार्टी (आप) को अलविदा कहने के बाद राजकुमार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हो गए थे और अब बसपा को छोड़कर उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है।
बसपा के टिकट पर लड़ा था लोकसभा चुनाव
राजकुमार आनंद दिल्ली सरकार में सामाजिक कल्याण मंत्री थे। उन्होंने दिल्ली सरकार पर अनुसूचित जाति विरोधी बताते हुए मंत्री पद के साथ ही आप से इस्तीफा दे दिया था और बसपा में ाामिल हो गए थे। राजकुमार ने हाल में हुए लोकसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस सीट से बीजेपी की बांसुरी स्वराज ने जीत दर्ज की है।
इन्होंने ने भी थामा बीजेपी का दामन
राजकुमार के अलावा आप के छतरपुर से विधायक करतार सिंह तंवर और आप पार्षद उमेद सिंह फोगाट भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। वहीं, पूर्व विधायक वीणा आनंद, आप नेता रत्नेश गुप्ता और सचिन राय भी बीजेपी में शामिल हुए। बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद सचदेवा ने सभी को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई।