CM केजरीवाल की बढ़ीं मुश्किलें, CBI ने दायर किया आरोप पत्र

By :  vijay
Update: 2024-07-29 11:18 GMT

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब CBI ने आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में आरोप पत्र (चार्जशीट) दायर की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने राउज एवेन्यू स्थित विशेष सीबीआई अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है. इसके साथ ही CBI ने यह भी आरोप लगाया है कि जून 2021 से जनवरी 2022 तक हवाला चैनलों के जरिए गोवा में 44.45 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे. आम आदमी पर आरोप लगा है कि उन्होंने इन पैसों का इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनाव प्रचार में किया था. पिछली बार दाखिल चार्जशीट में CBI ने कहा था कि यह आप को मिले 100 करोड़ रुपये की रिश्वत में से एक था.

क्या थी आबकारी नीति कैसे शुरू हुआ मामला

राजधानी में शराब की खुदरा बिक्री बड़े परिवर्तन लाने के लिए नवंबर 2021 में दिल्ली आबकारी नीति 2021-2022 पेश की गई थी. इसका द्वारा राजधानी में शराब की खुदरा बिक्री में बड़े बदलाव लाने के लिए किया गया था. आबकारी नीति में किए गए इन परिवर्तनों का उद्देश्य राजस्व को बढ़ाना, नकली शराब की बिक्री से निपटना और उपभोक्ता अनुभव को बेहतर बनाना था. लागू होने के बाद से ही यह आबकारी नीति अनियमितताओं के आरोपों से घिरी रही. जिसके चलते इसे 1 अगस्त, 2022 को रद्द कर दिया गया. इसके तुरंत बाद से ही केंद्रीय जांच एजेंसियां, सीबीआई और ईडी ने कथित घोटाले की जांच शुरू कर दी थी.

Similar News