पेट्रोल-डीजल 2 रुपए हुआ महंगा, सरकार ने बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी

Update: 2025-04-08 07:52 GMT
पेट्रोल-डीजल 2 रुपए हुआ महंगा, सरकार ने बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है, जिससे पेट्रोल और डीजल की कीमतें सीधे 2 रुपए बढ़ जाएंगी। यह बढ़ोतरी आज रात 12 बजे से लागू होगी। वर्तमान में दिल्ली में पेट्रोल 94 रुपए और डीजल 87 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

राज्य की राजधानी पेट्रोल

पेट्रोल

डीजल

नई दिल्ली94.7784.67
मुंबई103.5090.03
कोलकाता105.0191.82
चेन्नई100.8092.82
बेंगलुरु102.9290.99
हैदराबाद107.4695.70



Similar News