पीएम मोदी की नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड की यात्रा स्थगित

By :  vijay
Update: 2025-05-07 06:56 GMT
पीएम मोदी की नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड की यात्रा स्थगित
  • whatsapp icon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड की यात्रा स्थगित कर दी गई है। भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागीं। इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपना रूस दौरा भी स्थगित कर दिया था। प्रधानमंत्री 9 मई को मॉस्को में होने वाली विजय दिवस परेड में शामिल होने वाले थे। पीएम मोदी को विजय दिवस परेड के लिए रूस ने आमंत्रित किया था। हालांकि, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से पीएम मोदी ने अपना दौरा टाल दिया।

इससे पहले भारत ने पहलगाम का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पीओके के अंदर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। इसमें आतंकी सरगना हाफिज सईद और मसूद अजहर के ठिकाने शामिल हैं। भारत ने मुजफ्फराबाद, बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट और कोटली में आतंक के ठिकानों को निशाना बनाया। देश की तीनों सेनाओं ने मिलकर इस मिशन को अंजाम दिया।

Similar News