सीताराम येचुरी का निधन, 72 साल उम्र में AIIMS में ली आखिरी सांस

Update: 2024-09-12 13:32 GMT

 भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी (CPI-M) के महासचिव सीताराम येचुरी का निधन हो गया है. उन्होंने 72 साल की उम्र में गुरुवार को आखिरी सांस ली. येचुरी काफी लंबे समय से बीमार थे और दिल्ली के AIIMS में उनका इलाज चल रहा था. सांस लेने की दिक्कत की वजह से एम्स में भर्ती कराया गया था. बाद में उनकी हालत गंभीर हुई तो ICU में शिफ्ट कर दिए गए थेसीताराम येचुरी को पिछले महीने 19 अगस्त को दिल्ली के AIIMS आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था. उस दौरान उन्हें सांस लेने में दिक्कत और तेज बुखार की शिकायत थी. डॉक्टरों को जांच में पता चला कि वह एक्यूट रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन से पीड़ित हैं. एम्स में डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही थी. लेकिन उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी. सोमवार को उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया था.

Similar News