भगवान शिव का हाथ टूटने से मचा हड़कंप

By :  vijay
Update: 2025-07-07 18:45 GMT
भगवान शिव का हाथ टूटने से मचा हड़कंप
  • whatsapp icon

छोटा मणिमहेश में भगवान शिव की प्रतिमा को खंडित करने वाले शरारती तत्वों की निशान देही करने की मांग चेयरमैन ठाकुर अंग्रेज सिंह ने उठाई है। उन्होंने कहा कि जो भी प्रतिमा खंडित करने में शामिल है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए । ठाकुर अंग्रेज सिंह ने बताया कि छोटा मणिमहेश में हर वर्ष अगस्त माह में विशाल मेले का आयोजन होता है, एक सप्ताह तक छोटा मणिमहेश में श्रद्धालुओं की आवाजाही रहती है, और उनके द्वारा छोटा मणिमहेश में झील में पवित्र स्नान कर भगवान शिव के दर्शन किए जाते हैं ।

मेले में जिला ऊधमपुर तथा जिला डोडा से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं । उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली कि छोटा मणिमहेश में कुछ शरारती तत्वों ने प्रतिमा को खंडित किया है, इसके बाद वहां का जायजा लिया गया । उन्होंने प्रशासन से मांग उठाई है कि इस मामले की पूरी जांच की जाए तथा इसमें जो भी आरोपी शामिल है उसकी निशानदेही की जाए, साथ ही उस पर कड़ी कार्रवाई भी की जानी चाहिए । ताकि आगे से इस तरह की हरकत कोई भी ना कर सके ।

Similar News