यूजर्स को झटका: 1 जुलाई से होंगे कई बदलाव

Update: 2025-06-24 06:50 GMT
1 जुलाई से होंगे कई बदलाव
  • whatsapp icon

अगर आप HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए। बैंक 1 जुलाई 2025 से अपने ट्रांजैक्शन चार्ज और रिवॉर्ड पॉलिसी में कई बड़े बदलाव करने जा रहा है। इनका सीधा असर उन यूजर्स पर पड़ेगा जो ऑनलाइन गेमिंग, वॉलेट रिचार्ज और यूटिलिटी बिल पेमेंट के लिए कार्ड का इस्तेमाल करते हैं।

ये चार्जेस लागू होंगे....

1. ऑनलाइन गेमिंग पर चार्ज

Dream11, MPL, RummyCulture जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अगर ₹10,000 से ज्यादा का मंथली खर्च है, तो पूरे अमाउंट पर 1% चार्ज लगेगा। अधिकतम सीमा ₹4,999 प्रति माह तय की गई है। इन ट्रांजैक्शनों पर अब रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे।

2. वॉलेट लोडिंग पर चार्ज

Paytm, Mobikwik, Freecharge या Ola Money जैसे वॉलेट्स में क्रेडिट कार्ड से ₹10,000 से ज्यादा जोड़ने पर भी 1% चार्ज लगेगा (₹4,999 की अधिकतम सीमा के साथ)।

3. यूटिलिटी बिल पेमेंट पर चार्ज

अगर कंज्यूमर कार्ड से ₹50,000 या बिजनेस कार्ड से ₹75,000 से ज्यादा का मंथली खर्च हो गया, तो यूटिलिटी बिल्स पर भी 1% चार्ज लगेगा। यह भी अधिकतम ₹4,999 तक सीमित रहेगा।

 

अन्य अहम बदलाव....

रेंट पेमेंट: 1% चार्ज जारी रहेगा लेकिन अधिकतम ₹4,999 ही लगेगा।

फ्यूल ट्रांजैक्शन: चार्ज तब लगेगा जब सिंगल ट्रांजैक्शन ₹15,000 या ₹30,000 से ज्यादा का हो।

एजुकेशन फीस: अगर थर्ड-पार्टी ऐप (जैसे Paytm, PhonePe) से भुगतान किया गया तो 1% चार्ज, लेकिन स्कूल/कॉलेज की वेबसाइट या POS से भुगतान पर कोई चार्ज नहीं।

किन कार्ड्स पर नहीं पड़ेगा असर?

Millennia, Swiggy, Paytm, Best Price, Bharat जैसे कार्ड्स पर रिवॉर्ड पॉइंट लिमिट पहले जैसी ही रहेगी।

Marriott Bonvoy कार्ड यूजर्स को इंश्योरेंस ट्रांजैक्शन पर अनलिमिटेड रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते रहेंगे।

Similar News