भाद्रपद माह शुरू, जानें इस महीने के व्रत त्योहार कि लिस्ट

By :  vijay
Update: 2024-08-20 19:11 GMT
भाद्रपद माह शुरू, जानें इस महीने के व्रत त्योहार कि लिस्ट
  • whatsapp icon

 सावन माह संपन्न हो चुका है. इसके बाद अब आज 20 अगस्त से भाद्रपद माह शुरू हो गया है. भाद्रपद महीने का धार्मिक महत्व भी है. आइए जानते हैं कब शुरू होगा भाद्रपद का महीना और इस महीने के व्रत, त्योहार की लिस्ट.


भाद्रपद माह कब से शुरू हो रहा है ?

इस साल भाद्रपद का महीना एप 20 अगस्त 2024 से शुरू हो चुका है और 18 सितंबर तक चलेगा.

भाद्रपद माह में कौन कौन से व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे ?

20अगस्त 2024, मंगलवार – भादो की शुरुआत

22 अगस्त 2024, गुरुवार – कजरी तीज, बहुला चतुर्थी, हेरंब संकष्टी चतुर्थी

24 अगस्त 2024, शनिवार- बलराम जयंती

25 अगस्त 2024, रविवार – भानु सप्तमी

26 अगस्त 2024, सोमवार- कृष्ण जन्माष्टमी

27 अगस्त 2024, मंगलवार- दही हांडी

29 अगस्त 2024, गुरुवार – अजा एकादशी

31 अगस्त 2024, शनिवार- प्रदोष व्रत

2 सितंबर 2024, सोमवार – पिठोरी अमावस्या

6 सितंबर 2024, शुक्रवार- वराह जयंती, हरतालिका तीज

7 सितंबर 2024, शनिवार- गणेश चतुर्थी

8 सितंबर 2024, रविवार- ऋषि पंचमी

10 सितंबर 2024, मंगलवार- ललिता सप्तमी

11 सितंबर 2024, बुधवार- महालक्ष्मी व्रत आरंभ, दूर्वा अष्टमी, राधा अष्टमी

14 सितंबर 2024, शनिवार- परिवर्तिनी एकादशी

15 सितंबर 2024, रविवार- वामन जयंती, प्रदोष व्रत

16 सितंबर 2024, सोमवार – विश्वकर्मा पूजा, कन्या संक्रांति

17 सितंबर 2024, मंगलवार – गणेश विसर्जन, अनंत चतुर्दशी, पूर्णिमा श्राद्ध

18 सितंबर 2024, बुधवार – पितृ पक्ष प्रारंभ, आंशिक चंद्र ग्रहण, भाद्रपद पूर्णिमा

भाद्रपद मास का महत्व क्या है ?

भाद्रपद मास को भादो मास के नाम से भी जाना जाता है. इस महीने में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, हरियाली तीज गणेश चतुर्थी, जलझूलनी एकादशी और अनंत चतुर्दशी जैसे खास व्रत-त्योहार मनाए जाते हैं. इस माह चातुर्मास में होने के कारण कई नियमों का पालन करना होता है.

Similar News