कृष्ण जन्माष्टमी की रात जरूर करें ये उपाय, जीवन में आएगी सुख शांति, धन से भर जाएगी तिजोरी!

By :  vijay
Update: 2024-08-22 18:54 GMT

 हिंदू धर्म में जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. यह पर्व भगवान कृष्ण को समर्पित होता है. भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में हर साल कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है. इस दिन भगवान कृष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल की विशेष पूजा अर्चना की जाती है और व्रत रखा जाता है. इस दिन सभी मंदिरों को सजाया जाता है और भगवान श्रीकृष्ण और उनके बाल स्वरूप लड्डू गोपाल का श्रृंगार किया जाता है और नए वस्त्र पहनाएं जाते हैं.

इस दिन रात 12 बजे कृष्ण जी की आरती होती है और उनको विशेष मिठाइयों का भोग लगाया जाता है. इसके बाद ही जन्माष्टमी के व्रत का पारण किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जन्माष्टमी की रात में कुछ विशेष उपाय भी किए जाते हैं. मान्यता है कि इन उपाय को करने से जातक की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है और जीवन में धन, वैभव और सुख- समृद्धि की प्राप्ति होती है.

जन्माष्टमी पर करें ये सिद्ध उपाय

जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप, लड्डू गोपाल का दक्षिणावर्ती शंख से अभिषेक करना बहुत शुभ माना जाता है. इसके बाद कृष्ण चालीसा या विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत बनती है, साथ ही जीवन में संपन्नता बनी रहती है.

अगर बहुत प्रयास के बाद आर्थिक स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा हो तो जन्माष्टमी की रात 12 बजे के बाद श्री कृष्ण की पूजा के दौरान उनको पान का पत्ता जरूर अर्पित करें. इसके बाद अगले दिन उस पान के पत्ते पर रोली से श्रीयंत्र बनाकर तिजोरी या धन रखने के स्थान में रख दें. ऐसा करने से आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है, साथ ही धन में वृद्धि होती है.

जन्माष्टमी की रात 12 बजे, भगवान कृष्ण को उनके प्रिय भोग माखन और मिश्री का भोग लगाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है और भगवान श्री कृष्ण की कृपा बनी रहती है. इस उपाय से दांपत्य जीवन भी खुशहाल बना रहता है.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन एक लकड़ी की बनी बांसुरी खरीदकर लाएं और भगवान कृष्ण को अर्पित करें. भगवान कृष्ण को बांसुरी बेहद प्रिय है. साथ ही इस दिन क्लीं कृष्णाय वासुदेवाय हरि: परमात्मने प्रणत: क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नम: मंत्र का 108 बार जप करें. ऐसा करने से भगवान कृष्ण की विशेष कृपा प्राप्त होती है और साधक को सभी कष्टों और परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है. धन-समृद्धि की प्राप्ति के लिए भगवान कृष्ण को इस दिन पीले वस्त्र अर्पित करें और पहनाएं.

Similar News