भस्म आरती में रामभक्त हनुमान के स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, मावे से किया गया श्रृंगार
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि भाद्रपद कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि पर आज सुबह 3 बजे भगवान वीरभद्र की आज्ञा लेकर मंदिर के पट खोले गए। सबसे पहले भगवान का स्नान, पंचामृत अभिषेक करवाने के साथ ही केसर युक्त जल अर्पित किया गया। बाबा महाकाल का आज श्री हनुमान स्वरूप में भव्य श्रृंगार किया गया। भांग मावे और ड्रायफ्रूट से किए गए भगवान के इस अलौकिक श्रृंगार को जिसने भी देखा वह देखता ही रह गया।
भगवान का श्रृंगार कर उन्हें नवीन मुकुट से श्रृंगारित किया गया, इसके बाद महानिर्वाणी अखाड़े के द्वारा बाबा महाकाल को भस्म अर्पित की गई। आज सुबह श्रद्धालुओं ने नंदी हॉल और गणेश मंडपम से बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती के दर्शन किए और बाबा महाकाल के निराकार के सरकार होने के स्वरूप का दर्शन कर जय श्री महाकाल और जय श्री हनुमान का उद्घोष भी किया।
बाबा के भक्त द्वारा चांदी का छत्र दान दिया
श्री महाकालेश्वर मंदिर में उत्तरप्रदेश झांसी से पधारे यश अग्रवाल ने पुजारी अभिषेक शर्मा (बाला गुरु) की प्रेरणा से भगवान श्री महाकालेश्वर को 1 नग चांदी का छत्र भेंट किया गया। जिसे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति सहायक प्रशासक मूलचन्द जूनवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी द्वारा प्राप्त पर दानदाता का सम्मान किया जाकर विधिवत रसीद प्रदान की गई।
चांदी का दीपक दान किया
श्री महाकालेश्वर मंदिर में उज्जैन की रुपाली अग्रवाल द्वारा भगवान श्री महाकालेश्वर जी को आरती के लिए चांदी का दीपक भेट किया गया। जिसे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के दर्शन व्यवस्था प्रभारी राकेश श्रीवास्तव द्वारा दानदाता से प्राप्त पर दानदाता का सम्मान किया जाकर विधिवत रसीद प्रदान की गई।