कल से शुरू हो रहा है दीपोत्सव, एक दिन में ऐसे करें धनतेरस से भाई दूज तक की तैयारी

By :  vijay
Update: 2024-10-28 14:34 GMT

 दीपावली पांच दिन का दीपोत्सव होता है, जिसकी शुरुआत धनतेरस से होती है और समापन भाई दूज के दिन होता है। दीपावली का पांच दिवसीय पर्व आ गया है। ऐसे में त्योहार की तैयारियों के लिए कम वक्त बचा है। हिंदू धर्म में दीपावली के पर्व का खास महत्व है। इस त्यौहार को लेकर लोग काफी उत्साहित भी होते हैं। ऐसे में पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए कुछ खास तैयारियां पहले से कर लेनी चाहिए।

कब से शुरू हो रहा है दीपावली का पर्व

दीपावली का पर्व 29 अक्तूबर से शुरू हो रहा है। 29 अक्तूबर को धनतेरस मनाया जा रहा है। अगले दिन यानी 30 अक्तूबर को नरक चतुर्दशी यानी छोटी दिवाली मनाई जाएगी। वहीं इस वर्ष दिवाली की तारीख को लेकर कुछ भ्रम की स्थिति है।

कार्तिक मास की अमावस्या तिथि दो दिन पड़ने के कारण कुछ लोग दिवाली 31 अक्तूबर को मना रहे हैं तो कुछ लोग 01 नवंबर को दिवाली मनाएंगे। वहीं 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 3 नवंबर को भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है।

ऐसे में पांच दिन के दीपोत्सव के लिए अलग-अलग दिन के हिसाब से तैयारियां करनी होती है। हर दिन की तैयारियों के लिए ज्यादा भागदौड़ और मेहनत नहीं करना चाहते हैं तो तैयारियों की लिस्ट बना लें ताकि व्यवस्थित तरीके से कम समय में त्योहार को लेकर हर जरूरी काम पूरा हो सके और पर्व को सुकून के साथ एन्जॉय किया जा सके।

 

दिवाली से पहले करें ये तैयारी

साफ-सफाई

अधिकतर भारतीय घरों में त्योहार से पहले घर के कोने-कोने की सफाई, रंगाई-पुताई और मरम्मत के काम कराए जाते हैं। आप भी त्योहार की तैयारियों की शुरुआत इसी से करें। अगर घर की पुताई करवानी है या कोई मरम्मत का काम कराना है, तो इसकी तैयारी पहले से कर लें। इसके अलावा घर की साफ सफाई भी शुरू कर दें। कमरों, अलमारियों, रसोई घर आदि के साफ सफाई कर लें। इसके अलावा इंटीरियर में बदलाव करना चाहते हैं तो पहले से तय कर लें कि क्या बदलाव करना है, उसके लिए किन सामानों की जरूरत है। इस आधार पर लिस्ट बनाकर सामान एकत्र करें या खरीदारी करें। कबाड़ या खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान ठीक करा लें या घर से बाहर कर दें ताकि घर स्पेशियस लगने लगे और लक्ष्मी पूजा के लिए तैयार हो जाए।

 

सजावट और लाइटिंग

दीपावली प्रकाशोत्सव यानी दीपों का उत्सव है। ऐसे में घरों को इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स और दीपों से सजाया जाता है। भले ही लाइट्स सजाने के लिए आपके पास काफी वक्त है लेकिन सजावट के लिए जिन लाइट्स का उपयोग करना है, वो खरीद लाएं। पहले से लाइट्स खरीद लाएं ताकि दीपावली के दौरान बाजार में भीड़ भाड़ में फंसना न पड़े। अगर पहले से ही आपके पास लाइटें हैं तो उनकी जांच कर लें कि वह सही से काम कर रही हैं या खराब हो गई हैं। घर की सजावट के लिए उपयुक्त सामान एकत्र कर लें ताकि दिवाली के मौके पर सजावट में अधिक समय व्यय होने से बच जाए।

 

त्योहार के पकवानों की तैयारी

भारत में त्योहारों की तैयारी रसोई घरों के अंदर से आती खुशबू बयां करती है। हर त्योहार पर कुछ खास पारंपरिक पकवान और लजीज व्यंजन पकाए व परोसे जाते हैं। ऐसे में पांच दिन के दीपोत्सव पर भी रसोई घर में काम बढ़ जाता है। धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज के मौके पर नाश्ते से लेकर लंच व डिनर में क्या पकाना है, इसकी सूची पहले से तैयार कर लें। पहले से सब कुछ तय होने पर वक्त की बचत होगी और उस समय काम का बोझ नहीं बढ़ेगा।

 

त्योहार के लिए जरूरी सामान की लिस्ट

घर की सजावट के लिए किन चीजों की जरूरत है, उसकी लिस्ट बना लें। धनतेरस में कोई धातु खरीदना शुभ माना जाता है, ऐसे में उस दिन आपको क्या खरीदना है, ये तय कर लें। लक्ष्मी पूजा के लिए भगवान की मूर्ति समेत पूजा के लिए जरूरी सामान की लिस्ट तैयार कर लें इसके अलावा पांच दिन के लिए तय किए गए पकवानों के लिए रसोई घर की जिन जरूरी सामग्रियों की जरूरत है, उसकी एक सूची बना लें। दिवाली या भाई दूज के मौके पर तोहफे देने हैं, तो उसे तय कर लें। इन सभी के आधार पर तैयार लिस्ट के मुताबिक जो सामान जरूरी है, पहले से ही खरीद लाएं। रसोई के लिए फल, सब्जियां छोड़कर बाकि सब पहले से ही खरीदा जा सकता है।

 

कपड़ों की खरीदारी

भारतीय त्योहारों पर कई परिवारों के सदस्य नए कपड़े पहनते हैं। ऐसे में पहले से ही कपड़ों की खरीदारी कर लें ताकि आपका बजट न बिगड़े और त्योहार के समय सबके कपड़े तैयार हो सकें। इससे आपका वक्त भी बचेगा और महंगा सामान लेने से बच जाएंगे। 

Similar News