कोटड़ी में विधि-विधान से श्री चारभुजा नाथ को खीर का भोग, भक्तों ने पाया प्रसाद

Update: 2025-10-06 20:30 GMT




भीलवाड़ा (हलचल)।

शरद पूर्णिमा और चतुर्दशी के पावन अवसर पर सोमवार रात को श्री धाम कोटड़ी श्याम मंदिर में भक्ति और श्रद्धा का माहौल रहा। इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम के तहत श्री चारभुजा नाथ जी को विधि-विधान से खीर का भोग लगाया गया।

कोटड़ी चारभुजा ट्रस्ट के सुदर्शन गाडोलिया ने जानकारी दी कि सोमवार रात मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मध्यरात्रि में चारभुजा नाथ जी को खीर का भोग अर्पित किया गया। भोग से पहले मां की आरती संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आरती के बाद खीर का प्रसाद भक्तों में वितरित किया गया।

मंदिर परिसर में देर रात तक भजन-कीर्तन गूंजते रहे और श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन व प्रसाद पाने के लिए उमड़ पड़ी। इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया था।


Similar News