चंदेरिया के श्री हनुमान मंदिर में कल गूंजेगा संगीतमय सुंदरकांड, भारतीय वेशभूषा में भक्ति का रस घोलेंगे श्रद्धालु
चित्तौड़गढ़। श्री परशुराम रामायण मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में मंगलवार, 27 जनवरी 2026 को चंदेरिया स्थित रामदेव जी के श्री हनुमान मंदिर में भव्य एवं संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की विशेष बात यह है कि सभी श्रद्धालु भारतीय वेशभूषा में सम्मिलित होकर भक्ति रस का पान करेंगे।
भजन कलाकारों की स्वर लहरियों से सजेगी शाम
मंदिर समिति के सदस्य सुरेश जांगिड़ ने बताया कि यह कार्यक्रम मंडल के संरक्षक हरिओम मौड़ के निर्देशन में आयोजित होगा। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 7:00 बजे से होगी। मुख्य गायक वक्ता जनार्दन मौड़, हिमांशु मौड़, अरुण मौड़ और खुशी गर्ग अपनी मधुर आवाज में सुंदरकांड की चौपाइयों का गायन करेंगे।
भक्ति के इस सफर में चतरुलाल न्याति, रमेश चंद्र सोनी, भैरू लाल दशोरा, ताराचंद शर्मा, कार्तिक मौड़, अंशुल शर्मा, तोषल मौड़, नारायण लाल शर्मा, कालूलाल, प्रेमलता मौड़, सीता शर्मा और संध्या देवी भी सुर से सुर मिलाएंगे।
महाआरती और प्रसाद वितरण
हनुमान मंदिर में आयोजित होने वाले इस पाठ के माध्यम से श्रद्धालुओं को प्रभु गुणगान और भक्ति रस का आनंद लेने का अवसर मिलेगा। सुंदरकांड पाठ की पूर्णाहुति के पश्चात भव्य महाआरती की जाएगी और सभी उपस्थित भक्तों को महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।
धार्मिक आयोजनों और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ।
