पुरी और गंगासागर के लिए रवाना होगी 'भारत गौरव पर्यटक ट्रेन', दो ज्योतिर्लिंगों के भी होंगे दर्शन

Update: 2026-01-27 10:34 GMT

 इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) एक शानदार अवसर लेकर आया है। आगामी 10 अप्रैल 2026 को इंदौर से 'भारत गौरव पर्यटक ट्रेन' रवाना होगी, जो यात्रियों को उड़ीसा के पुरी, गंगासागर के साथ-साथ दो प्रमुख ज्योतिर्लिंगों (बाबा बैद्यनाथ एवं काशी विश्वनाथ) के दर्शन कराएगी।

​यात्रा का विवरण और रूट

​यह विशेष ट्रेन 10 रात और 11 दिनों के सफर पर निकलेगी। यात्री इंदौर के अलावा उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और अनूपपुर स्टेशनों से भी इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे। यात्रा के दौरान पुरी, गंगासागर, गया, वाराणसी और अयोध्या जैसे धार्मिक व दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।

​किराया और सुविधाएं

​IRCTC ने इस सर्व-समावेशी टूर के लिए विभिन्न श्रेणियों में पैकेज निर्धारित किए हैं:

​स्लीपर (इकानामी श्रेणी): ₹19,990 प्रति व्यक्ति

​थर्ड एसी (स्टैंडर्ड श्रेणी): ₹32,800 प्रति व्यक्ति

​सेकंड एसी (कंफर्ट श्रेणी): ₹43,250 प्रति व्यक्ति

​इस पैकेज में यात्रियों को आरामदायक रेल यात्रा के साथ-साथ शाकाहारी भोजन, बसों के जरिए दर्शनीय स्थलों की सैर, ठहरने की व्यवस्था, टूर एस्कॉर्ट, यात्रा बीमा और सुरक्षा जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।

​कैसे करें बुकिंग?

​इच्छुक श्रद्धालु IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं या अधिकृत एजेंटों से संपर्क कर सकते हैं।

​धर्म, आस्था और क्षेत्र की पर्यटन व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।

​भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए

​समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (Email: bhilwarahalchal@gmail.com, WhatsApp: 9829041455)

​विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)

​सम्पर्क कार्यालय: भीलवाडा हलचल, कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी, भीलवाडा (फोन: 7737741455)

Similar News