सस्ता होगा होम लोन और EMI... RBI घटाएगा रेपो रेट!

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 5 से 7 अगस्त के बीच होने वाली मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में रेपो रेट (Rape Rate) में 25 आधार अंकों की कटौती का ऐलान कर सकता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है।
फेस्टिवल सीजन में मिल सकती है खुशखबरी
RBI रिपोर्ट में कहा गया है कि अगस्त में एक और दर कटौती जल्दी दिवाली ला सकती है। इससे खासतौर पर फेस्टिवल सीजन के दौरान क्रेडिट वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। आपको बता दें कि आरबीआई की रिपोर्ट में आंकड़ों के हवाले से कहा गया है कि दिवाली से पहले की गई कोई भी रेपो दर कटौती से क्रेडिट में उच्च वृद्धि होती है।
रिपोर्ट में किए गए ये दावे
उदाहरण के साथ ऐसे समझ सकते हैं कि अगस्त 2017 में रेपो रेट में 25 आधार अंक की कटौती की गई थी। इससे दिवाली के अंत तक 1,956 अरब रुपये की अतिरिक्त क्रेडिट वृद्धि हुई। इसमें पर्सनल लोन की करीब 30 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इसके साथ ही रिपोर्ट ने यह भी कहा गया है कि कई महीनों से महंगाई आरबीआई के लक्षित दायरे में है। ऐसे में एक प्रतिबंधात्मक नीति बनाए रखना उत्पादन हानि का कारण बन सकता है और इकोनॉमी को दीर्घकालिक नुकसान पहुंचा सकता है।