जय श्री कोटड़ी श्याम दरबार आज मंगला श्रृंगार आरती के दर्शन दिनांक 25-09-2025
राजसमंद उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आज जिले के दौरे पर पहुंचीं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दौरे के दौरान उन्होंने राजसमंद की ऐतिहासिक झील का निरीक्षण किया और वहां साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा आकर्षण बढ़ाने के लिए लाइटिंग लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि झील क्षेत्र जिले की धरोहर है, जिसका संरक्षण और सौंदर्यीकरण प्राथमिकता होगी। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समयबद्ध कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया। उनके इस दौरे से स्थानीय लोगों में उत्साह और विकास कार्यों को लेकर उम्मीदें बढ़ गई