प्रतिबंध,: माता वैष्णो देवी के इलाके में बीड़ी सिंगरेट तंबाकू नहीं मिलेगी
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने माता वैष्णो देवी के पवित्र शहर कटड़ा में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों की बिक्री, रखने और उपभोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। रियासी के जिला मजिस्ट्रेट विशेष महाजन ने कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य उस धार्मिक स्थान की पवित्रता बनाए रखना है जहां हर साल लाखों तीर्थयात्री आते हैं। प्रशासन ने पहले ही कटड़ा और आसपास के इलाकों में मांस और शराब की बिक्री, रखने और सेवन पर प्रतिबंध लगा रखा है।महाजन ने बताया कि धारा 144 के तहत हमने नुमाई और पंथाल चेक पोस्ट से लेकर तारा कोर्ट ट्रैक होते हुए भवन तक के क्षेत्र में सिगरेट, गुटखा और अन्य प्रकार के तंबाकू के भंडारण, बिक्री और उपभोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध शराब और मांस की बिक्री और उपभोग पर मौजूदा प्रतिबंध का विस्तार है।