आज नींबू से करें ये उपाय, दूर होगी परेशानी आर्थिक और मानसिक

Update: 2024-06-08 02:46 GMT
आज नींबू से  करें ये  उपाय, दूर होगी परेशानी आर्थिक और मानसिक
  • whatsapp icon

कहते है नींबू के खट्टे होने का संबंध शुक्र से और इसके जलीय होने का संबंध चंद्रमा से है। यही वजह है कि व्यक्ति के जीवन की अधिकांश परेशानियों को नींबू के टोटकों से दूर किया जा सकता है। चलिए जानते है उपायों के बारे में -

मेहनत का फल प्राप्त करने के लिए नींबू का उपाय

शनिवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर एक नींबू में चार लौंग लगाएं। लौंग लगे नींबू को हनुमान जी के सामने रख सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके बाद हनुमान जी से मेहनत का फल देने की प्रार्थना करें। तत्पश्चात लौंग लगे नींबू को अपने साथ ले जावें और अपने कर्म में लग जाएं। धीरे-धीरे आपको आपकी मेहनत का फल मिलने लगेगा। जब आपका काम पूरा हो जाए तो लौंग लगे नींबू को बहते जल में प्रवाहित कर दें।

कारोबार में वृद्धि के लिए नींबू का उपाय


शनिवार के दिन एक नींबू लेकर उसे कार्यस्थल, दुकान आदि काम करने वाली जगह पर चारों दीवारों पर स्पर्श करवाएं। इसके बाद इस नींबू को चौराहे पर चार टुकड़े कर चारों दिशाओं में फेंक देवें। यह कार्य लगातार 7 शनिवार करें। ऐसा करने से कारोबार अच्छा चलेगा और आमदनी भी बढ़ेगी। 

Tags:    

Similar News