शिवजी को धराया तिरुपति का रूप
By : राजकुमार माली
Update: 2024-08-01 15:40 GMT
भीलवाड़ा। आरके कॉलोनी स्थित शिव साई मंदिर में गुरुवार को साई बाबा का आकर्षक श्रृंगार किया गया जबकि शिवजी को तिरुपति का रूप धराया गया। गुरुवार की आरती में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए।
शाम को आरती के बाद पुलाव व खीर का प्रसाद बांटा गया। शिव साईं समिति के प्रवक्ता राजेश गिदवानी ने बताया कि साईं मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं। साईं बाबा को पगड़ी व आकर्षक पोशाक पहनाई गई। गिदवानी के साथ किशोर राजवानी, दीपक राजवानी आदि ने शृंगार किया।