भीलवाड़ा में हरतालिका तीज को लेकर महिलाओं ने की पति की लंबी आयु की कामना, निर्जला व्रत का किया पारणा

Update: 2024-09-07 07:55 GMT

भीलवाड़ा(हलचल)।भीलवाड़ा में हरितालिका तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर सुहागिन महिलाओं ने दिनभर निर्जला उपवास रख अपने पति की लंबी आयु की कामना करते हुए भगवान शिव और पार्वती की पूजा-अर्चना की। महिलाओं ने अपने घरों में भगवान शिव और पार्वती की बालू से प्रतिमा बनाकर तीज व्रत की कथा सुनी और पूजा-अर्चना की। भीलवाड़ा में उत्तर प्रदेश बिहार और मध्य प्रदेश की महिलाएं इस पर्व को अधिक मानती है।

धार्मिक मान्यता है कि हरतालिका तीज व्रत रात्रि जागरण कर किया जाता है. इस व्रत रात्रि के चारों प्रहर की पूजा होती है. अगले दिन सुबह यानी आज शनिवार सुबह आखिरी पूजा के बाद ही स्त्रियां ने हरतालिका तीज का व्रत पारण किया हैं.

यह व्रत भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में भी व्रत रखा जाता है. इससे दंपती के जीवन में सुख-शांति आती है. शिव-पार्वती की पूजा से सांसारिक ताप भी दूर होते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से मां पार्वती प्रसन्न होकर पतियों को दीर्घायु होने का आशीर्वाद देती है.

Similar News