गुरु पूर्णिमा पर इन स्थानों पर जलाएं दीया, पितृ दोष होगा दूर

By :  vijay
Update: 2025-07-09 12:57 GMT
गुरु पूर्णिमा पर इन स्थानों पर जलाएं दीया, पितृ दोष होगा दूर
  • whatsapp icon

 हिंदू धर्म में गुरु पूर्णिमा का बहुत विशेष महत्‍व है। इस प्रसंग को गुरुओं के प्रति आदरांजलि देने के अवसर के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन महर्षि वेदव्‍यास का भी जन्‍म हुआ था, इसलिए इसे व्‍यास पूर्णिमा भी कहा जाता है। आगे चलकर वेदव्‍यास जी ने महाभारत ग्रंथ की रचना। यह पर्व अपने पितरों को आदर देने, स्‍मरण करने का भी एक उत्‍तम अवसर माना गया है। इस दिन कुछ खास स्‍थानों पर दीया जलाने से पितृ दोष से बहुत राहत मिल सकती है। आइये समझते हैं इस बारे में।

 

इस दिशा में जलाएं दीया

धर्म शास्‍त्रों के अनुसार दक्षिण दिशा को पितरों की दिशा माना जाता है। गुरु पूर्णिमा के दिन आप पितृ दोष दूर करने के लिए अपने आवास की दक्षिण दिशा में दीया जला सकते हैं। इसके साथ ही पूर्वजों की तस्वीर रखें और उसके सामने तिल के तेल का दीया जलाना भी बहुत अछा माना जाता है। माना जाता है कि ऐसा करने से आपको पितृ दोष में बहुत राहत प्राप्‍त होगी।

पूर्णिमा पर करें ये काम

गुरु पूर्णिमा पर किसी पवित्र नदी में दीपदान करना भी शुभ माना जाता है। इस उपाय को करने से भी जातक को पितृ दोष से मुक्ति मिल सकती है। इसके साथ ही आप पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीया भी जला सकते हैं। इससे भी पितृ दोष में राहत मिलेगी। साथ ही जातक पर पितरों का आशीर्वाद बना रहता है।

इन बातों का भी रखें ध्‍यान

पितृ दोष से राहत पाने के लिए सरसों के तेल का दीया जलाना शुभ होता है। ध्‍यान रहे कि दीये को आप सीधे जमीन पर ना रखें। इसे चावलों के ऊपर या फिर किसी प्लेट के ऊपर रख सकते हैं। पूर्णिमा के दिन दीया जलाते समय पितरों का स्मरण करें और जाने-अनजाने में आपसे हुईं गलतियों के लिए उनसे क्षमा मांगे।

इन उपायों को आजमाएं

पितृ दोष के निवारण के लिए पूर्णिमा के दिन पितरों के लिए भोजन निकालकर उनका तर्पण करें। कौओं के लिए भोजन निकालें। साथ ही इस दिन पितृ स्तोत्र और पितृ कवच आदि का पाठ करें। ये उपाय पितृ दोष के निवारण में सहायक साबित हो सकते हैं।

 

Tags:    

Similar News