बिसायती क्रिकेट लीग सीजन फर्स्ट का आगाज।

Update: 2024-12-29 16:45 GMT

मांडल = बिसायती क्रिकेट बोर्ड के सद्दाम हुसैन ने बताया कि बिसायती क्रिकेट लीग के जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ माण्डल स्टेडियम में मुख्य अतिथि मांडल प्रधान शंकर कुमावत, आरएमएमएस महासचिव मुस्तफा खान लुहारिया, रामेश्वर बैरवा जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी,पंचायत समिति सदस्य नारायण मंडोवरा, सामाजिक कार्यकर्ता व एलआईसी एडवाइजर आजाद जावेद मंसूरी,पूर्व पार्षद जहूर मोहम्मद डायर, अब्दुल हमीद शेख बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, खलील मोहम्मद बिसायती, मोहम्मद आजाद बिसायती ओर समाज के गणमान्य लोगों द्वारा शुभारंभ किया गया इस दौरान बोर्ड के सभी सदस्यों के साथ दर्शकग़ण मौजूद रहे लीग में समाज के जिलेभर के खिलाड़ियों की दस टीम भाग ले रही है आज हुए उद्घघाटन मैच मे बीसायती इंडियन ओर बिसायति स्टार के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमें इंडियन विजेता रही अन्य मुकाबलों में बिसायति किंग्स इलेवन ओर बीसायति टाइटंस जिसमें किंग इलेवन विजेता,

बीसायति चैलेंजर ओर नाइट राइडर्स जिसमें बीसयति चैलेंजर,

बीसायति रॉयल्स और बीसायति वॉरियर्स जिसमें रॉयल्स विजेता रही लीग के सोमवार को होने वाले मैच सुबह 10 बजे से शुरू होंगे ओर चार मैच खेले जायेंगे

Similar News